दिल्ली के पास एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें पढ़े-लिखे पेशेवर, खासकर डॉक्टर शामिल हैं. जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ रहे हैं. डॉ. उमर उन नबी, अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर काम कर रहा था. उमर अकसर बदतमीजी करते हैं और मरीजों पर ध्यान नहीं देते. ये भी शिकायत आने लगी कि वो अकसर अस्पताल से गायब रहते हैं.