रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'मां भारती के सपूत' नाम की वेबसाइट लॉन्च कर दी है. सशस्त्र बलों के कैजुअल्टी वेलफेयर फंड के लिए ये वेबसाइट शुरू की गई है खास बात ये है कि इस वेबसाइट के जरिए कोई भी शहीदों के परिवारों की सीधे मदद कर सकता है. इस फंड का इस्तेमाल युद्ध या ऑपरेशन के वक्त शहीद हुए जवानों के परिजनों को तत्काल वित्तीय मदद देने के लिए किया जाता है.