पश्चिमी ईरान पर इजराइल ने बड़ा हमला किया है, जिसमें मिसाइल लॉन्चिंग साइट्स और दो ईरानी कमांडरों को निशाना बनाया गया है. ईरान ने भी इजराइल के हाइफा, बर्शीर और येरूशलम जैसे शहरों में नागरिक और आर्थिक ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं, जिससे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग और शहरी इलाके में बड़ा गड्ढा हुआ है. युद्ध के नौवें दिन भी दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं और इजराइल ने कहा है कि 'हमें एक अस्तित्वगत खतरा है'.