धर्मांतरण सिंडिकेट का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा और उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन जेल में हैं, लेकिन उसके काले साम्राज्य के राज़ अब खुल रहे हैं. यूपी एटीएस और ईडी की जांच में 100 करोड़ की संपत्ति का पता चला है, जिसका कच्चा चिट्ठा नीतू की लाल डायरी में दर्ज है.