देश में धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की नस्लीय टिप्पणी के विरोध में हत्या की घटना घटी. काशीपुर में कश्मीर के युवक से जबरिया नारे लगवाए गए और बरेली में मुस्लिम युवकों पर हमला किया गया. वाराणसी में जापानी पर्यटक को अभद्रता के आरोप में वहाँ से भेज दिया गया.