दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगर ये कदम नहीं उठाया जाता तो दिल्ली के हेल्थ सिस्टम ध्वस्त हो जादा. लॉकडाउन की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थीं. आखिरकार दिल्ली सरकार ने आज उस पर मुहर लगा दी. इस दौरान सिर्फ जीवनरक्षक जरूरी सेवा और आपात सेवा को ही काम करने की इजाजत होगी. अभी पिछले हफ्ते ही केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कोरोना कर्फ्यू का एलान किया था. शुक्रवार रात 10 बजे शुरू हुआ वीकेंड कोरोना कर्फ्यू आज सुबह पांच बजे खत्म हुए था और वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के सात घंटे बाद केजरीवाल ने मिनी लॉकडाउन का फैसला सुना दिया. इससे पहले उपराज्यपाल के साथ दिल्ली के हालात पर केजरीवाल ने मंत्रणा की. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Amid an exponential rise in coronavirus cases, Delhi has been put under lockdown from Monday night till April 26 morning. Delhi CM Arvind Kejriwal has announced a lockdown in the capital for a week as the city witnessed a massive surge in the Covid-19 crisis and the health system might crumble in the coming days. Will lockdown control Covid-19 transmission? Watch the video to know the experts' opinion.