भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10649 नए केस मिले हैं, जबकि 10677 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. Health Ministry की ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी कोरोना के कुल 96 हजार 442 एक्टिव केस हैं. अब तक कुल 4, 37, 44, 301 लोगों ने इस वायरस को मात दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 2,10, 58, 83, 682 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.