कांग्रेस ने सीजफायर में ट्रंप की भूमिका और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर प्रश्न उठाए हैं, इसे 'एक व्यक्ति का ब्रांडी जिसका ब्रांडी एक्सपाइरी डेट हो चुका है उसको नई जान फूंकने' का प्रयास बताया है. पार्टी 10-15 शहरों में 'जय हिन्द सभाएं' आयोजित कर प्रधानमंत्री से सीधे सवाल करेगी.