दिवाली पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, उन्होंने घर पेंट करने वालों के हाथ बंटाया, दीए बनाने वालों के वक्त गुजारा, उनके दुख-दर्द को समझा. राहुल गांधी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा कि हुनरमंद लोग जो हमारे घरों को रोशन करते हैं, उनकी जिंदगी कितनी चुनौतियों से भरी हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे भी थे. राहुल ने दीये को लेकर उनसे बात भी की.