ग्वालियर में धारा 144 लागू होने के बावजूद वकील अनिल मिश्रा और उनके समर्थक सुंदरकांड का पाठ करने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें सीएसपी हिना खान ने रोक दिया. इसी तकरार के दौरान सीएसपी हिना खान ने भी 'जय श्री राम' के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह पूरा विवाद हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के पक्ष और विपक्ष में वकीलों के दो गुटों के बीच चल रहे तनाव का हिस्सा है.