इकोनॉमिक सर्वे में देश में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग और हमेशा ऑनलाइन रहने की आदत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है. सर्वे में कहा गया है कि इंटरनेट के उपयोग में तेजी आई है, पर वहीं इसके दुरुपयोग की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. खासतौर पर बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. वे लगातार डिजिटल माध्यमों से जुड़े रहना एक आदत बना बैठे हैं, जो उनके मानसिक और सामाजिक जीवन पर बुरा असर डाल रहा है.