चीन ने लद्दाख में एक बार फिर हिमाकत की है. चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की नाकाम कोशिश की. हमारे जवानों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया. 29-30 अगस्त को चीन ने लद्दाख के पैगॉन्ग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है. जून में ही चीन ने गलवान इलाके में हिमाकत की थी। जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब मिला था. उसमें चीन के 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे. हालांकि चीन गलवान में अपने जवानों के मारे जाने की खबर को नकारता रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 15 जून को गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की कब्र की तस्वीरें सामने आ गई हैं. उसमें चीनी जवान श्रद्धांजलि देते हुए दिखे हैं. इसके साथ ही चीन का सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश हो गया है.