सरहदों पर परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं. लेकिन भारतीय सेना के हौसले में कभी कमी नहीं आई. तवांग में चीनी घुसपैठ को मुंहतोड़ जवाब इसका ताजा उदाहरण है. पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर एक ताकतवर राष्ट्र्र के रूप में उभरा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के बढ़ते प्रभाव से असहज हैं. देखें ये वीडियो.
India-China News: Under the strong leadership of PM Modi, India has emerged as a powerful nation globally. Chinese President Xi Jinping is uncomfortable with India's growing influence. Watch this video for more.