आधुनिक कूटनीति के दौर में अगर कोई देश किसी दूसरे देश को तोहफे में हथियार देता है तो अक्सर उसमें मित्रता नहीं होती बल्कि रणनीति होती है. चीन ने पाकिस्तान को एक एडवांस और हाईटेक Warship दिया है. चीन का दावा है कि ये Warship सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे एडवांस Warship है. हालांकि चाइनीज़ वस्तुओं की कोई गारंटी नहीं होती. सवाल है क्यों ? क्या इसमें भारत को टक्कर देने की रणनीति है ? इसे भारत के एंगल से किस तरह की चुनौती माना जाए? देखें क्या है एक्सपर्ट्स की राय.
China has delivered its largest and most advanced warship to Pakistan as it seeks to beef up the navy of its all-weather ally in the Arabian Sea and the Indian Ocean, where it has increased its own naval presence in recent years. Watch video to know more.