छठ महापर्व के अंतिम दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत लाखों व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. लखनऊ में एक व्रती ने कहा, 'बादल का कोई असर नहीं बारिश का कोई असर नहीं है और सूर्य नारायण है थोड़े नखरे तो दिखाएंगे हम लोगों को'. दिल्ली के वसुदेव घाट पर स्मॉग के कारण सूर्योदय का लंबा इंतज़ार करना पड़ा, जहां सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं.