पालतू कुत्तों के हमले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खासकर सोसाइटी में जहां कुत्तों को लाने ले जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है. दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई तक लगातार लिफ्ट में कुत्तों के हमले के मामलों ने नई बहस छे़ड़ दी है. इस वीडियो में देखें कि क्या हाउसिंग सोसायटी में लगाया जा सकता है Pet Dogs पर बैन?
In this video, understand whether Pet Dogs can be banned in the housing society and what are the rules for the pet dogs in the society.