आंध्र प्रदेश के करनूल में NH-44 पर हुए भीषण बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. एक चश्मदीद ने हादसे की भयावहता बताते हुए कहा, 'हम सब लोग सो रहे थे...एक दम से उठे सब लोग, कुछ लोग उठे, कुछ लोग सो ही रहे थे.' हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस की टक्कर एक बाइक से हो गई, जिसके बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई.