वर्ष 1907 में आज ही के दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म हुआ था. वर्ष 1919 में भगत सिंह सिर्फ 12 साल की उम्र में जलियांवाला बाग गए थे. वहां कुछ ही घंटों पहले ब्रिटिश सेना ने निहत्थे लोगों का नरसंहार किया था. भगत सिंह पर इस नरसंहार का गहरा प्रभाव पड़ा. आजादी की लड़ाई में शामिल होने के बाद भगत सिंह ने बलवंत, रंजीत और विद्रोही के नाम से कई अखबारों और पत्रिकाओं में लेख लिखे. देखें आज का इतिहास.
Shaheed-e-Azam Bhagat Singh was born on this day in the year 1907. In the year 1919, Bhagat Singh witnessed the Jallianwala Bagh massacre. This massacre had a profound effect on Bhagat Singh. He went on to join the freedom struggle movement. Watch today's history.