आजतक के प्राइम टाइम शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' को दो वर्ष पूरे हो गए हैं. इन दो वर्षों में इस शो को भरपूर प्यार और विश्वास मिला. हमारी टीम ने मेहनत की स्याही से, सफलता और लोकप्रियता का नया इतिहास रचा और आप भी इस कार्यक्रम को अपने भरोसे के रंग में रंगते चले गए. और इस प्रकार ये बेमिसाल, दो साल पूरे किये.