समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद ने बरेली हिंसा पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि "मुसलमान के ऊपर लाठी, डंडा, बुलडोजर, गोली सब चलाने का काम हो रहा है और ये जो नफरतें हैं इन नफरतों के बुनियाद के ऊपर उन तमाम नाकामियों को छुपाकर के चुनाव के एजेंडा को अपने चलाना चाहते हैं.