रविवार को बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश के रूप में आसमानी आफत बरसी थी. शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ था. वहीं आज एक दर्दनाक खबर आ रही है. बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में करंट लगने से 23 साल की लड़की मौत हो गई. जलभराव की वजह से बेंगलुरु में मौत का ये पहला मामला है. बताया जाता है कि लड़की स्कूटर से जा रही थी उसका बैलेंस बिग़ड़ा उसने बिजली के खंबे का सहारा लिया और करंट लगने से मौत हो गई.
A 23-year-old girl died in Bengaluru because of water logging in the city. It was heavily raining in the city for 2-3 days. The girl died because of the current, as she was on scooty, and because of imbalance she held the pole and was hit by the current.