कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन की भयावह घटना हुई जहां पहाड़ दरक गया और रिजॉर्ट पूरी तरह बर्फ की चपेट में आ गया. यह घटना रात करीब दस बजे सीसीटीवी में कैद हुई. उत्तराखंड से लेकर कश्मीर और हिमाचल तक भारी बर्फबारी का दौर जारी है जिसमें कई जगहों पर सेना राहत कार्यों में लगी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हिमस्खलन की संभावित स्थिति को लेकर चेतावनी भी जारी की है.