असम के 8 आदिवासी गुटों ने सरकार के साथ शांति समझौता किया है. अब ये गुट मुख्यधारा में लौटेंगे. इस समझौते को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक हुई. ये गुट पिछले साल संघर्ष विराम पर राजी हुए थे. इन 8 गुटों के करीब 1100 सदस्य हैं, जिन्होंने हथियार छोड़े हैं. शांति बहाली की दिशा में सरकार का यह बड़ा कदम है.