देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है. इस मौके पर पीएम मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौजूद रहे. बनारस से दिल्ली आए अरुण राय को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वह टीका लगा जिसने 100 करोड़ क्लब में भारत की एंट्री करा दी. दिव्यांग अरुण राय को इस बात का अफसोस है कि वह पीएम मोदी के साथ आज सेल्फी नहीं ले पाए. 100 करोड़वां डोज़ लगवाने वाले वाराणसी के शख्स से पीएम मोदी ने भी बात की. अरुण राय ने आज कोरोना का पहला टीका लगवाया. आजतक स बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि क्यों अब तक वो वैक्सीन से बचते रहे. देखें
Prime Minister Narendra Modi visits vaccination site at Delhi's RML Hospital as India achieves the landmark one billion COVID19 vaccinations mark. PM Modi also spoke to the person from Varanasi who got the 100th crore dose.