संसद में सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद और देश की रक्षा तैयारियों पर विस्तृत बयान दिया. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा गया, "चीन की लड़ाई के बाद हमारे पास बंदूक छोड़िये, कारतूस छोड़िये, नमक, चीनी और माचिस भी उपलब्ध नहीं थी." इसके मुकाबले, आज सेना ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से लैस है और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रही है.