दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में बीजेपी से जुड़ी छात्र इकाई ABVP ने चार में से तीन पदों पर बड़ी जीत हासिल की है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं/ कांग्रेस की छात्र यूनिट NSUI को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली/ इन नतीजों को राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप वाले अभियान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान NSUI ने भी 'वोट चोर गद्दी छोड़' जैसे नारे इस्तेमाल किए थे.