बीटिंग रिट्रीट समारोह 26 जनवरी के जश्न का औपचारिक समापन समारोह होता है. इस बार इसमें स्वदेशी धुनों की खास झलक देखने को मिली जो राष्ट्रिय भावना को और भी बढ़ाती है. दिल्ली के विजय चौक पर यह समारोह तीनों सेनाओं की शौर्यपूर्ण परंपराएं और संकल्प को दर्शाता है. सेना की गूंजी हुई धुनें और सेनाओं का जोश इस समारोह के मुख्य आकर्षण थे. इस समारोह में देश के उच्चतम पदों पर रहने वाले राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा को प्राप्त करते हैं.