अमरनाथ के दर्शन के लिए अभी लाखों श्रद्धालु यात्रा पर गए हुए हैं. इस बीच अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को तबाही का मंजर देखने को मिला. यहां शाम करीब साढ़े पांच अचानक बादल फटने के बाद भारी तबाही देखने को मिली. इस घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा अभी भी कई लोग लापता है. बादल फटने के बाद बहाव इतना ज्यादा तेज था कि पानी के तेज बहाव में बीच में लगे करीब 30-40 टेंट बह गए थे. इस वीडियो में आजतक संवाददाता से जानें अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए ये हादसा कितना गंभीर.
At least 15 people were killed when a cloudburst near the holy cave shrine of Amarnath in Jammu and Kashmir triggered flash floods on Friday evening. Watch this video to know more.