उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के वर्चुअल इन्विटेशन कार्ड के जरिए 100 से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन हैक कर लिए गए. पुलिस का कहना है कि 'शादी का निमंत्रण पत्र एपीके फाइल में भेजा गया था'. ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शादी के कार्ड की एक एपीके फाइल भेजी, जिसे खोलते ही लोगों के फोन हैक हो गए और कुछ के बैंक खातों से पैसे भी निकल गए.