आज की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से है, जहां एक मंदिर में भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनीता ने घटना की वजह बताते हुए कहा कि 'रेलिंग के कमजोर होने और अत्यधिक भीड़ के कारण यह घटना हुई. यह कोई भगदड़ नहीं थी, बल्कि संरचनात्मक लापरवाही का परिणाम थी.' यह हादसा तब हुआ जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए धक्का-मुक्की के दौरान एक रेलिंग टूट गई.