'अगर किसी ने गलत किया तो उसे सजा मिले...', सिंगर जुबिन गर्ग की पत्नी ने की न्याय की मांग

असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा कि अगर कोई दोषी साबित होता है तो उसे सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि जुबिन को न्याय मिल सके. उन्होंने सरकार और न्यायिक प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा कि जुबिन का मामला विशेष है और न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए.

Advertisement
जुबिन गर्ग की पत्नी ने न्याय की मांग की है. (File Photo: ITG) जुबिन गर्ग की पत्नी ने न्याय की मांग की है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कोई गलती की है और वह दोषी साबित होता है तो उसे अंतिम और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. गरिमा ने कहा, 'ज़ुबिन गर्ग को न्याय मिलना ही चाहिए.'

गरिमा सैकिया गर्ग ने आगे कहा कि सरकार और न्यायिक प्रणाली जो भी कदम उठा रही है, वह सही दिशा में है. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक आम व्यक्ति का मामला नहीं है, यह जुबिन का मामला है. मुझे कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि वे सही फैसला लेंगे. न्याय दिलाने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं, वे उठाए जाएंगे.'

Advertisement

उन्होंने दोहराया कि अगर किसी व्यक्ति ने सचमुच कुछ गलत किया है और जांच में वह दोषी पाया जाता है, तो उसे सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ज़ुबिन गर्ग को न्याय मिल सके. इस बयान के बाद ज़ुबिन गर्ग के प्रशंसकों और पूरे असम में एक बार फिर न्याय की मांग तेज हो गई है.

पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को दूसरा पोस्टमार्टम सौंपा
असम पुलिस ने शनिवार को दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को दूसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपा. इससे पहले गुरुवार को उन्हें सिंगापुर में हुआ पहला पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, यह रिपोर्ट CID की विशेष जांच टीम (SIT) के अधिकारी ने सीधे उनके घर पर जाकर सौंपी.

CID की नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम वर्तमान में जुबिन गर्ग की मौत की जांच कर रही है. CID की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोरमी दास, जो SIT की सदस्य भी हैं, ने गरिमा को उनके घर काहिलीपाड़ा, गुवाहाटी में यह रिपोर्ट दी. दास ने रिपोर्ट सौंपने के बाद बताया कि उन्होंने गरिमा और जुबिन की बहन पाल्मे बोर्थाकुर के बयान भी दर्ज किए हैं.

Advertisement

सिंगापुर में हुई थी रहस्यमयी मौत
19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में तैराकी करते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी. वह वहां चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे, जिसका आयोजन श्यामकानु महांता और उनकी कंपनी ने किया था.

गिरफ्तारियां और जांच
इस मामले में फेस्टिवल आयोजक, जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महांता को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

गुवाहाटी में दूसरा पोस्टमार्टम
जुबिन का दूसरा पोस्टमार्टम 23 सितंबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में किया गया था, जो उनके अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले हुआ. इसके बाद विसरा के नमूने दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक लैबोरेटरी (CFL) भेजे गए हैं, जहां विस्तृत जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement