'घरेलू हिंसा के शिकार लड़के भी होते हैं...', पत्नी के टॉर्चर से तंग युवक खूब रोया, फैमिली को वीडियो भेज छोड़ गया घर

आनंद की चार साल पहले शादी हुई थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद शुरू हो गया. परिवार के मुताबिक, आनंद इस वजह से मानसिक तनाव में था. 

Advertisement
पत्नी की प्रताड़ना का वीडियो वायरल कर युवक लापता. पत्नी की प्रताड़ना का वीडियो वायरल कर युवक लापता.

धीरज शाह

  • जबलपुर ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए वीडियो बनाया और परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया. इसके बाद से उसकी पत्नी भी लापता हो गई. पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. 

शहर के आधारताल इलाके स्थित निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और इसके बाद से वह लापता हो गया है. 

Advertisement

वीडियो में आनंद ने कहा, "घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं, बल्कि लड़के भी होते हैं." लापता होने से पहले उसने अपने माता-पिता और बहन से माफी भी मांगी. पुलिस अब आनंद की तलाश में जुट गई है, वहीं उसके परिवार वाले भी परेशान हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद आनंद का मोबाइल बंद पाया गया. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद उसकी पत्नी भी घर से लापता हो गई है.

आधारताल थाना प्रभारी वीरेंद्र खटीक ने बताया, "हमें वीडियो की जानकारी मिली है. आनंद और उसकी पत्नी दोनों की तलाश जारी है. मामले की जांच की जा रही है."

आनंद की चार साल पहले शादी हुई थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद शुरू हो गया. परिवार के मुताबिक, आनंद इस वजह से मानसिक तनाव में था. 

Advertisement

वीडियो में आनंद ने अपनी परेशानियां बयान करते हुए समाज में पुरुषों पर घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस और परिवार दोनों उसकी तलाश में लगे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement