तलाक के बाद खुशी से झूमी महिला, शराब और फोटोशूट के जरिए मनाया जश्न

एक महिला ने अपने तलाक का जश्न फोटोशूट करवाकर मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटोशूट में महिला शराब के साथ बेहद खुश नजर आ रही है और शादी की तस्वीर को फाड़ती हुई दिख रही है. महिला ने पोस्टर के जरिए कहा कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है.

Advertisement
महिला ने मनाया तलाक का जश्न महिला ने मनाया तलाक का जश्न

अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

आपने अभी तक प्री वेडिंग शूट, वेडिंग शूट, मेटरनिटी शूट के बार में तो सुना होगा और महिलाओं को ऐसा करवाते हुए देखा भी होगा. लेकिन क्या आपने डाइवोर्स यानी तलाक फोटोशूट सुना या देखा है?

आप ये पढ़कर निश्चित रूप से चौंक गए होंगे लेकिन अब एक महिला ने पति से तालाक मिलने की खुशी में डाइवोर्स फोटोशूट कराया और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही है.

Advertisement

इस महिला के तालाक फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही है उसमें महिला उस फोटो को खुशी से फाड़ती हुई नजर आ रही है जिसमें उसके साथ पूर्व पति भी है.

वहीं दूसरी तस्वीर में महिला तलाक मिलने की खुशियां मनाते हुए हाथों में शराब की बोतल पकड़ी हुई है. उसके दूसरे हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है. 

वहीं तीसरे पोज में महिला शादी की एक फोटो को पैरों से कुचलती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डाइवोर्स फोटोशूट में वो बेहद खुश जरूर नजर आ रही है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका में एक हफ्ते पहले एक और महिला ने तलाक मिलने की खुशियां मनाई थी और फोटोशूट कराया था. महिला ने अपनी शादी के कपड़ों को जलाकर कहा था कि यह अब तक के उसके सबसे अच्छे फैसलों में से एक है.

Advertisement

अक्टूबर 2012 में शादी के बंधन में बंधने के बाद लॉरेन ब्रुक ने अपने पूर्व साथी से 10 साल पहले शादी की थी लेकिन अब वो उससे अलग हो गई है.

(सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement