वैश्यावृत्ति में धकेलना चाहता था लिव- इन पार्टनर, नहीं मानी महिला तो उतार दिया मौत के घाट

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में 22 साल की महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी चाहता था कि महिला वेश्यावृत्ति में शामिल हो, और इंकार करने पर उसने उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में मां और भाई घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

Advertisement
लिव- इन पार्टनर ने की महिला की हत्या (Photo: ITG) लिव- इन पार्टनर ने की महिला की हत्या (Photo: ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • अंबेडकर कोनासीमा,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला की हत्या कर दी गई. 22 साल की महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति में शामिल होने से इनकार कर दिया था. यह घटना बुधवार रात राजोलू मंडल के बी. सवारम गांव के सिद्धार्थ नगर में हुई.

पुलिस के अनुसार, 22 साल की पीड़िता ओलेटी पुष्पा पहले अपने पति से अलग हो गई थी और पिछले छह महीनों से शेख शम्मा के साथ बी. सवारम में किराए के मकान में रह रही थी. हाल के दिनों में, शम्मा को कथित तौर पर शक हुआ कि पुष्पा के अन्य पुरुषों के साथ संबंध हैं.

Advertisement

कथित तौर पर, उसने उस पर वेश्यावृत्ति में शामिल होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. शराब के नशे में, वह अक्सर इस मुद्दे पर उससे झगड़ा करता था. बुधवार रात करीब 10 बजे, शम्मा ने पुष्पा को अपने साथ देह व्यापार में शामिल होने के लिए कहा, तो दोनों के बीच फिर से गरमागरम बहस शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि जब उसने इनकार किया, तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी छाती के बाईं ओर और पैर में चाकू लग गया.

जब पुष्पा की मां गंगा और उसके भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो शम्मा ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पुष्पा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राजोलू सर्कल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं, जो फिलहाल फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement