सुप्रीम कोर्ट क्या रोक देगा ज्ञानवापी मस्ज़िद का सर्वे?

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज बिना रुकावट के चलता रहेगा या सुप्रीम कोर्ट रोक लगाने की दिशा में बढ़ेगा, डोनाल्ड ट्रम्प पर लगे इस बार के आरोप कितने गम्भीर है, क्या उनके समर्थक इस वजह से उनसे बिदक रहे हैं और टी-20 मैच का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से क्यों हारा भारत? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
akd akd

शुभम तिवारी

  • ,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

सर्वे को लेकर इन दिनों बड़ी हायतौबा है. एक बिहार में, दूसरी यूपी में. वजहें अलग हैं दोनों की. बिहार में कास्ट सर्वे पर जंग छिड़ा, मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा, अदालत ने परसो इसे कंटीन्यू करने की इजाज़त दे दी. अब यूपी के एक सर्वे पर सबकी निग़ाहें हैं. ज्ञानवापी मस्ज़िद का सर्वे होगा या नहीं, अब ये तीन अदालतों का मामला है. इनमें से कल एक यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अनुमति दे दी. फिर क्या, हाई कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी में हलचल तेज़ हो गई. डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि मस्जिद का सर्वे आज; शुक्रवार को शुरू हो जाएगा, तैयारी इसकी पूरी कर ली गई है.

Advertisement

लेकिन बात इतने पर कहां रुकने वाली थी. मुस्लिम पक्ष मामले को लेकर शाम तलक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की लीगल टीम का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जल्दी सुनवाई करे और सर्वे पर रोक लगाए. सर्वोच्च अदालत भी आज सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. ज्ञानवापी मस्ज़िद सर्वे को लेकर कल का जो घटनाक्रम है, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का, उसका निचोड़ क्या रहा, आज सुप्रीम कोर्ट में क्या सुना जाएगा, सर्वे बिना रुकावट के चलता रहेगा या कोर्ट रोक लगाने की दिशा में भी बढ़ सकता है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

_______________________________

दुनिया के जो सबसे ताकतवर दो चार लोग हैं, उनमें एक है अमेरिका का राष्ट्रपति. ऐसे में, मौजूदा राष्ट्रपति या फिर उस पद के सबसे प्रबल दावेदार पर कोई मुकदमा हो जाए तो दुनिया के कैमरे उस देश को मुड़ जाते हैं. कल भी मुड़ें. वाशिंगटन के फेडरल कोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कल पेशी थी. ट्रम्प पहुंचे और ख़ुद को निर्दोष बताया. मामला था दरअसल राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद चुनाव पलटने की कोशिश का. ट्रम्प पर देश को धोखा देने की कोशिश, सरकारी कामकाज में बाधा डालने की साजिश और जनता के अधिकारों के खिलाफ साजिश रचने जैसे आरोप हैं.

Advertisement

और ये कोई पहला मामला नहीं. पिछले 5 महीनों में ये तीसरा केस है, जिसमें ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं. इससे पहले उन पर ऑलरेडी सीक्रेट डॉक्युमेंट्स घर ले जाने और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पॉर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स से अपने सेक्शुअल रिलेशन को छिपाने के लिए उन्हें पैसे देने के मामले में केसेज चल रहे हैं. कल का केस, कैपिटल हिल हिंसा वाला पहले वालों से किस तरह अलग है, कल की पेशी का लब्बोलुआब क्या रहा, ये केस किस दिशा में बढ़ रहा है, ट्रम्प की लोकप्रियता पर इसका क्या असर पड़ रहा है, क्या उनके समर्थक बिदक रहे हैं इन मामलों की वजह से या वे और लामबंद हो रहे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

_______________________________

वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ कल आगाज किया. पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज में उनकी 1-0 की बढ़त हो गई है. 150 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. टीम के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 21 रन बना सके. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. कल के मैच पर, दोनों टीमों के प्रदर्शन पर और भारत की ओर से क्या कोर कसर रह गई? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

_______________________________

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement