G-20 समिट से भारत और दुनिया को क्या मिला?

दिल्ली में G-20 समिट से भारत और दुनिया को क्या मिला, अगले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्या तैयारियां की गई हैं और आज रिज़र्व डे पर होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
akd akd

कुंदन कुमार

  • ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

इस पूरे साल भारत के 60 शहरों में जी20 की 200 से ज़्यादा बैठके हुईं. इसके आखिरी चरण में 9 और 10 सितंबर को ग्रुप के सभी राष्ट्र प्रमुख दिल्ली में मिलें. और साल 2023 का ये आयोजन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ समाप्त हुआ. लगभग सभी ने भारत की अध्यक्षता और मेहमाननवाज़ी का शुक्रिया अदा किया. One Family, One Earth, One Future ये इस समिट की थीम थी और इसके पहले दिन ही साझा घोषणापत्र जारी करने पर सभी देशों में सहमती बन गई थी. जो कि भारत के लिए एक चुनौतीभरा काम था.

Advertisement

जी 20 का पिछला समिट इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुआ था, जिसपर पूरी तरह से रूस-यूक्रेन युद्ध का असर था. इस बार भी ऐसी आशंका बनी हुई थी. हालांकि शुरु से ही भारत सभी देशों के बीच संतुलन बनाए हुआ था और आख़िर तक इसमें सफ़ल रहा. जब इस बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा बाली बाली था और नई दिल्ली नई दिल्ली है. कितना मुश्किल था भारत के लिए बिना किसी विवाद के इतने बड़े स्तर के इंटरनेशनल समिट को पुलऑफ़ कर पाना, न्यू दिल्ली डिक्लेरेशन में क्या मुख़्य बातें कही गई हैं, इसके टेकअवेज़ क्या हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

________________________________

दिल्ली में एक विशाल आयोजन समाप्त हुआ तो अयोध्या में एक विशाल आयोजन की तैयारी शुरु हो गई. अगले साल जनवरी महीने में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. कल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जोशी ने इस विषय पर अयोध्या में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसमें पूरे देश को इस आयोजन से जोड़ने की योजना बनाई गई. देश भर में शौर्य यात्रा निकालने की ज़िम्मेदारी बजरंग दल को दी जाएगी. इसके कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस कार्यक्रम की जानकारी देंगे. मतलब आयोजन को बेहद भव्य बनाने की कोशिश है. 30 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच शौर्य यात्रा निकाल कर इसकी शुरुआत की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के लिए संघ की ओर से और क्या तैयारी है और क्या ये एक तरह से भाजपा के लिए माहौल तैयार करने के भी काम आएगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

____________________________

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के ऊपर बारिश की कृपा लगातार बनी हुई है. ग्रुप मैच को धोने के बाद कल क्वालीफ़ायर राउंड का मैच भी लगभग आधे के आधे पर रुक गया. क्योंकि भारत-पाकिस्तान के लिए एक दिन रिज़र्व डे रखा गया था, इसलिए बचा हुआ मैच आज खेला जाएगा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने के फ़ैसला किया, मैचे रोके जाने तक भारत  24.1 ओवर में दो विकेट गवां कर 147 रन बना चुका है. क्रीज पर विराट कोहली और के. एल राहुल मौजूद हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी खेली है. फ़िलहाल मैच पर किसकी पकड़ ज़्यादा मज़बूत है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement