गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसी के साथ ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ रही है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को एडजस्ट करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के बीच विशेष किराए पर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 04006/04005 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (08 फेरे)
ट्रेन संख्या 04006 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 06, 08, 10 और 12 जून को सुबह 4 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 04005 दिल्ली - बांद्रा, टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 04, 06, 08 और 10 जून को 23.50 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबू रोड,फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवारी, गुडगाँव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 3 टियर कोच होंगे.
आज से बुकिंग शुरू
ट्रेन संख्या 04006 की बुकिंग 5 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अतुल तिवारी