पश्चिम बंगाल में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, लॉकडाउन की नई तारीखों का ऐलान

कोरोना का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 20 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • देश में बढ़ रहा कोरोना वायरस का संकट
  • पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की नई तारीखें
  • राज्य में 20 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब पश्चिम बंगाल में शिक्षण संस्थान 20 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

कोरोना वायरस के संकट के कारण पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. वहीं कोरोना का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 20 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की ताजा तारीखें भी जारी की हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल सितंबर महीने की तीन तारीखों का ऐलान किया है, जब राज्य में लॉकडाउन रहेगा. राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

रेल संचालन

इसके अलावा बंगाल सरकार ने रेल संचालन की भी वकालत की है. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि अगर ट्रेनों का संचालन फिर से होता है तो यह ठीक है. साथ ही राज्य सरकार का कहना है कि कोलकाता में मेट्रो सर्विस सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement