बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोताले में सीबीआई ने 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीसीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है.

Advertisement
बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (सांकेतिक) बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (सांकेतिक)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोताले में सीबीआई ने 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीसीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने उन शिक्षकों की भर्ती करवा दी जो असल में पद के लिए उपयुक्त नहीं थे. इससे पहले भी सीबीआई ने इस मामले में कई आरोपियों से पूछताछ की है.

Advertisement

इस बार जांच एजेंसी की तरफ से  पूर्व सलाहकार, डब्लूबीसीएसएससी के एक पूर्व सहायक सचिव, आयोग के दो पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों को चार्जशीट में शामिल किया गया है. इनके अलावा अलीपुर, सीबीआई के एक अधिकारी का नाम भी नामजद कर दिया गया है. इन सभी आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने 9वीं और 10वीं क्लास के लिए सहायक शिक्षकों की भर्ती के दौरान उन लोगों को तवज्जो दी जो असल में उन पदों के लिए उपयुक्त नहीं थे. साजिश के तहत योग्य प्रत्याशियों को छोड़ दिया गया. कुछ आरोपी तो ऐसे भी सामने आए हैं जो इस समय न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सलाहकार और डब्ल्यूबीसीएसएससी के तत्कालीन सहायक सचिव के नाम शामिल हैं.

इस मामले में सीबीआई आगे भी अपनी जांच जारी रखने वाली है. समझने का प्रयास होगा कि इस मामले के तार और भी लोगों से जुड़ते हैं या नहीं. जो आरोपी पकड़े भी गए हैं उनकी भूमिका क्या रही, कितने समय से वे ये साजिश रच रहे थे, इन पहलुओं पर भी सीबीआई सभी से सवाल-जवाब करने वाली है. वैसे जिस मामले में सीबीआई ने 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, ईडी की तरफ से भी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इन सभी की ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तारी कर ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement