पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. पोलिंग बूथ पर आगजनी और बैलेट पेपर लूटने की भी खबरें हैं. राज्य मे पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं. इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें बंगाल के 5,67,21,234 (5.7 करोड़) वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. बता दें कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार को कुल 18 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में टीएमसी के 10, बीजेपी के 3, कांग्रेस के 3 और सीपीआईएम के 2 कार्यकर्ताओं की जान चली गई.
बंगाल बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा कि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने साहसपूर्वक पश्चिम बंगाल में 'ममता-तंत्र' की काली हकीकत को उजागर करते हुए राज्य चुनाव आयोग के दरवाजे पर ताला लगा दिया. लोकतंत्र अधर में लटक गया है क्योंकि यह सम्मानित संस्था (चुनाव आयोग) अब महज कठपुतली बनकर रह गई है.
बीजेपी प्रवक्ता और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने इतने डरपोक और ममता बनर्जी के चमचे हैं कि उन्होंने शटर गेट बंद करके खुद को अपने कार्यालय में बंद कर लिया. यहां तक कि विपक्ष के नेता से भी मिलने से इनकार कर दिया. शर्म की बात है कि इस आदमी को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का काम सौंपा गया था.
पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया- पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में आज जो कुछ भी हुआ उसको लेकर हमने आयोग से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हमें चुनाव में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत करेंगे.
टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने कहा कि हिंसा में जो लोग मारे गए उनमें से ज्यादातर लोग टीएमसी के हैं. बीजेपी, सीपीआईएम और आईएसएफ सिर्फ टीएमसी को दोष दे रहे हैं. बंगाल में हिंसा कोई नई बात नहीं है. सीपीआईएम के सत्ता में रहने के दौरान कई हत्याएं हुईं. बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा हत्याएं होती हैं. हम हमेशा कहते हैं कि किसी की मौत होना सबसे ज्यादा बुरा है लेकिन वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. वोटिंग के दौरान कुछ जगह हिंसा हुई है लेकिन ज्यादातर बूथों में शांति रही. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में क्या हो रहा है. हमने देखा है कि 61,000 से अधिक बूथों में से अधिकांश बूथ घटना मुक्त थे. लोग मतदान को लेकर जश्न के मूड में थे.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकन्ता मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और बंगाल बीजेपी के प्रभारी मंगल पांडेय से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जिस तरह से पंचायत चुनाव हिंसा करके में लोकतंत्र की हत्या की हैं, इसको बंगाल की जनता के सामने लेकर जाएं. बंगाल में सत्ता दल द्वारा पहली बार लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई, जबसे वो सत्ता में आए हैं, तब से हों यें खेल रहें हैं.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है. अब केवल बूथ के अंदर मौजूद लोग ही वोट डाल सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकन्ता मजूमदार से फोन पर बात कर पूरे मामले में जानकारी ली.
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, बंगाल पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल 51.06 प्रतिशत तक वोट पड़ चुके हैं.
बंगाल पंचायत चुनाव के बीच जमकर हिंसा हो रही है. अलग-अलग जगह हुई खूनी झड़पों में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा टीएमसी के 8, सीपीआईएम के 3, कांग्रेस और बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता की जान चली गई है.
बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आजतक से कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो गई है. 15 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 61 हजार बूथों में से 20 हजार बूथों पर मतदान में धांधली हुई है. इस चुनाव को आयोग ने ममता बनर्जी के साथ मिलकर नष्ट कर दिया है. बंगाल अब जल रहा है. यहां स्थिति बहुत संवेदनशील है. बीजेपी बंगाल में लोकतंत्र की बहाली चाहती है. हम कानूनी और राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कलकत्ता HC ने केंद्रीय बल की तैनाती का आदेश दिया था. राज्य सरकार इसे चुनौती देते हुए SC चली गई लेकिन कोर्ट ने इस पर कड़ी टिप्पणी दी. गृह मंत्रालय ने बिना लागत के अर्धसैनिक बल भेजा लेकिन राज्य सरकार ने उनका उपयोग तक नहीं किया! राज्य सरकार ने वास्तव में केंद्रीय बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. केंद्रीय बलों को साजोसामान, समर्थन नहीं दिया गया. उन्होंने इस चुनाव का मजाक उड़ा दिया.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राजीव सिन्हा को नियुक्त करके सबसे बड़ी गलती की. दोपहर के 3 बजे हैं और 15 से ज्यादा लोग मार दिए गए हैं, उन्हें टीएमसी के गुंडों ने मार डाला. केंद्र को अनुच्छेद-355 या 356 के तहत हस्तक्षेप करना चाहिए. हम संविधान के संरक्षक से कार्रवाई की उम्मीद करते हैं.' राजीव सिन्हा बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव हैं और मौजूदा समय में राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं.
बंगाल पंचायत चुनाव के बीच अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. बंगाल में फैली हिंसा में सबसे ज्यादा टीएमसी के कार्यकर्ताओं की जान गई है. पूर्वी बर्दवान जिले के आउसग्राम-2 ब्लॉक में बिष्णुपुर प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 7 पर सीपीआईएम और तृणमूल के बीच झड़प में सीपीआईएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई. वहीं घायल रजीबुल हक को पहले बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेहत में सुधार न होने के कारण उसे कोलकाता के एनआरएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक टीएमसी के 7, सीपीआईएम के 2 और बीजेपी-कांग्रेस के 1-1 कार्यकर्ता की मौत हो गई है. मुर्शिदाबाद में चार, कूचबिहार में 2, ईस्ट बर्धमान में तीन और मालदा-साउथ 24 परगना में एक-एक मौतें हुई हैं.
पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने आतंक की बारिश शुरू कर दी है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजनीतिक और बंगाल में चुनावी माहौल हिंसा का रहा है. यह पंचायत चुनावों का मजाक है और वस्तुतः यह चुनावी लूट-खसोट का एक उदाहरण है.'
टीएमसी ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि कूचबिहार के हल्दीबाड़ी ब्लॉक के दीवानगंज ग्राम पंचायत में बंगाल बीजेपी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा कर लिया और मतपेटी फेंक दी. आज एक बार फिर बीजेपी ने लोगों के अधिकारों पर हमला किया है. एक बार फिर, बंगाल के लोग ऐसी दमनकारी ताकत को दृढ़ता से खारिज कर देंगे और अपनी असली ताकत का दावा करेंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी वास्तव में कहां है!
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के साथ वोटिंग भी जमकर हो रही है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दोपहर एक बजे तक ब्लॉकवार मतदान का परसेंटेज सामने आया है.
पूर्वी बर्दवान में सीपीएम और टीएमसी नेताओं में विवाद के बाद झड़प हो गई. घटना में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मरने वाले की पहचान गौतम रॉय के रूप में हुई. ये युवक पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा ब्लॉक नंबर 2 के नंदीग्राम का रहने वाला था. आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गौतम पर बांस से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में उसे कटोवा सब-डिविजनल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मुर्शिदाबाद के नवादा में कांग्रेस कार्यकर्ता कथित तौर पर एक टारगेट बम विस्फोट में मारा गया है. कांग्रेस ने तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर बम विस्फोट का आरोप लगाया है. मरने वाले की पहचान लियाकत शेख के रूप में हुई है. घटना नवादा में गंगाधारी बैंक के सामने की है.
बंगाल में हिंसा की घटनाओं में मुर्शिदाबाद में 4 लोग मारे गए हैं. इसमें 3 टीएमसी और एक कांग्रेस का वर्कर शामिल है. कूचबिहार में 2 लोग मारे गए हैं. इनमें एक बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. पूर्वी बर्दवान में दो की जान गई है. इनमें एक सीपीएम और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. मालदा और दक्षिण 24 परगना में एक-एक टीएमसी कार्यकर्ता मारा गया है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार रात से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा टीएमसी के 7 कार्यकर्ता मारे गए हैं. इसके अलावा, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मारा गया है. हिंसा की घटनाओं में अलग-अलग जगह कई लोग घायल भी हुए हैं. ये लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.
मालदा में टीएमसी गुटों के बीच संघर्ष जारी है. टीएमसी पर सत्ता के दम पर बूथ पर कब्जा करने के आरोप लगा है. टीएमसी कार्यकर्ता बकुल शेख के भाई राजू शेख ने बंदूक लहराते हुए बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की है. पुलिस ने बंदूक के खोखे बरामद किए हैं.
कल रात से मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 8 मौतें हुई हैं. इनमें 6 टीएमसी, एक बीजेपी और एक सीपीएम का वर्कर शामिल है. हिंसा की इन घटनाओं में मुर्शिदाबाद में टीएमसी के 3, कूचबिहार एक बीजेपी और एक टीएमसी, पूर्वी बर्दवान में सीपीएम का एक, मालदा में टीएमसी का एक, दक्षिण 24 परगना में टीएमसी का एक कार्यकर्ता मारा गया है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 6 TMC, एक BJP, एक CPIM का कार्यकर्ता घायल हुआ है. कई जगह गोलीबारी और बमबारी हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं.
उत्तर 24 परगना में टीएमसी और सीपीएम वर्कर्स में विवाद हो गया है और झड़प हुई है. सीपीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी वर्कर्स बाहरी लोगों को लेकर आई और इलाके में गोलीबारी की और ईंटें फेंकी. घटना राजारहाट ब्लॉक के जांगड़ा हटियारा ग्राम पंचायत 2 नंबर की है. विरोध में गौरांग नगर स्पोर्टिंग क्लब के बूथ नंबर 266 और 267 पर सीपीआईएम ने बूथ में घुसकर हमला किया. बूथ कक्ष को पूरी तरह तोड़ दिया है. आरोप है कि मतपेटी में पानी डाल दिया गया.
नादिया में ग्रामीणों ने मतपेटी को जला दिया है. बीजेपी ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. घटना चकदा ब्लॉक के घेतुगाछी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 251, 252, 253 की है. आरोप है कि रात के अंधेरे में मतपेटियां लूटी गईं और सुबह मतपेटियां सील कर दी गईं. टीएमसी के खिलाफ शिकायत की गई है. घटना के विरोध में बीजेपी ने शिमुराली-कालीबाजार स्टेट हाईवे पर मंडलहाट में सड़क जाम कर दी. उधर, ग्रामीणों ने कथित तौर पर मतपेटियां जला दीं.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दी जा रही है. यहां तक कि लोगों को वोटिंग से रोकने के भी आरोप सामने आए हैं. कई जगह बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की तस्वीरें आईं. इस बीच, कूचबिहार के माथाभांगा में एक युवक बैलेट बॉक्स लूटकर भाग निकला. घटना वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक मतपेटी छीनकर भागते हुए देखा जा रहा है. ये युवक खुलेआम हाथों में मतपेटी लिए दौड़ रहा है. एक व्यक्ति को उसके साथ भागते देखा जा सकता है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक करीब 22.60 प्रतिशत मतदान हो गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी दोपहर 12.30 बजे कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के सामने विरोध मार्च निकालेगी और पंचायत चुनाव हिंसा की निंदा करेगी.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में शुक्रवार रात से हिंसा का दौर थमा नहीं है. अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 5 टीएमसी, एक बीजेपी और एक सीपीआई-एम के कार्यकर्ता की जान गई है. वहीं, उत्तर 24 परगना की घटना में घायल कार्यकर्ता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. वो अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है.
कूचबिहार में थोड़ी देर पहले माथाभांगा में हिंसा भड़क उठी है. वहां कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर एक बूथ के अंदर घुस गए और बवाल काटा.
कूचबिहार के दिनहाटा में पोलिंग बूथ के अंदर हंगामा हो गया है. टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाराची में बूथ के अंदर हंगामा किया. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र से मतपत्र भी लूट लिए, जिसके बाद बीजेपी ने कथित तौर पर मतपत्रों में आग लगा दी. बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 9 बजे तक करीब 10.26% प्रतिशत वोटिंग हो गई है.
पूर्वी मिदनापुर में महिलाओं ने बंगाल पुलिस के अधिकारियों को धमकी दी है. महिलाओं का कहना है कि अगर केंद्रीय बल तैनात नहीं किए गए तो वे जहर खा लेंगी. ये घटना नंदीग्राम के बूथ संख्या 141 की है.
हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई है. घटना का आरोप टीएमसी के वर्कर्स पर लगा है. कहा जा रहा है कि टीएमसी के वर्कर्स ने कथित तौर पर लड़की के माथे में गोली मारी है. घटना के बाद लड़की को कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पोलिंग बूथ पर तनाव बढ़ गया है. घटनास्थल से गोलियों और बम के खोखे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना दी गई है. घटना से तारकेश्वर के माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के टिपना इलाके के लोग भयभीत हैं. निर्दलीय उम्मीदवार का नाम पिंटू सिंह है. वो टीएमसी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़ा हो गया था. पिंटू सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बंदूक की बट से पीटा. उनकी बेटी को गोली मार दी गई . टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है.
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि गुंडे लोगों को बाहर जाकर वोट नहीं करने दे रहे हैं. लोगों ने मुझे बताया कि हत्याएं हो रही हैं. गोलियों की आवाज सुनी जा रही है. खून-खराबा बंद होना चाहिए.
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में गुंडई देखने को मिली है. मोहनपुर ग्राम पंचायत में दबंगों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक निर्दलीय उम्मीदवार को धमकाया है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में राज्यपाल सीवी आनंद बोस का काफिला रोकने की खबर है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, मैं सुबह से ही फील्ड में हूं. लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका. उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया. वोटिंग से रोके जाने के बारे में बताया. उन्हें मतदान केंद्रों पर जाना चाहिए. हम सभी के लिए चिंता का विषय है. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है. चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए.
मालदा के रतुआ चांदमोनी इलाके में बमबारी जारी है. कथित तौर पर कांग्रेस नेता नजीर अली के नेतृत्व में हमलावरों ने वोट डालने गए मतदाताओं पर हमला कर दिया. घटना में मेजारुल हक नामक युवक घायल हो गया. उसके पूरे शरीर पर जख्म हैं. उसे मालदा मेडिकल लाया जा रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि बूथ पर केंद्रीय बल नहीं थे. पुलिस घटनास्थल पर जा रही है.
मतदान के बीच राज्यपाल शनिवार को 24 परगना के कदंबगाछी इलाके में पहुंचे और लोगों से बात की. मतदान के बारे में जानकारी ली. वहीं, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव में बैलेट पेपर लूटेगी तो अब जो हो रहा है वह होगा. केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया. अब तक चार लोग मारे गए हैं. एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है. टीएमसी, बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है. हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते.
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा बोले, 'जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव लूटेगी, तो अब जो हो रहा है वैसा ही होगा. केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया...एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है, दूसरा ये है कि टीएमसी बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है... हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते.'
कूचबिहार के दिनहाटा में एक मतदान केंद्र के अंदर हंगामा हो गया, जहां टीएमसी वर्कर ने मतदान अधिकारी पर हमला किया है. उसने मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की. मतदान स्थगित कर दिया गया. जब हिंसा हुई, तब पुलिस कर्मियों की मौजूदगी नहीं थी.
कूच बिहार के गीतलदाहा-2 ग्राम पंचायत में बीएसएफ कर्मियों ने मतदाताओं को चेतावनी दी. आरोप है कि ग्रामीण मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बीएसएफ कर्मियों को खदेड़ दिया. टीएमसी का दावा है कि कूचबिहार में बीएसएफ कर्मियों ने मतदाताओं को डराने के लिए धमकाया है.
पूर्वी बर्दवान में भी संघर्ष होने की खबर है. वहां शुक्रवार रात सीपीआईएम कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है. उसे कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मरने वाले का नाम 32 वर्षीय रजिबुल हक था और वो ऑसग्राम का रहने वाला था. बताया गया कि गोली लगने के बाद सबसे पहले रजिबुल को बर्दवान जिला अस्पताल ले जाया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर कोलकाता रेफर किया गया. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक अलग-अलग हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है.
मुर्शिदाबाद में समसेरगंज में एक टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. घटना शुलीतला इलाके में बूथ नंबर 16 की है. घायल कार्यकर्ता को तुरंत अनुपनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सूत्रों के मुताबिक, युवक का नाम सनाउल शेख है. उसका घर मुर्शिदाबाद के समशेरगंज थाने के शुलिटला इलाके में है. घटना की सूचना पाकर समसेरगंज थाने की पुलिस मौके पर आई. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसे गोली क्यों नहीं मारी गई.
झाड़ग्राम जिले के नादाबोहरा- औलीगेरिया में उम्मीदवार श्यामली सबर ने आरोप लगाया है कि उन्हें सीपीआईएम उम्मीदवार चंपा सबर ने धमकी दी है. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के बरुनहाट रामेश्वरपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रउफ गाजी ने एआईटीसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.
राजनीतिक दल ISF और TMC के बीच विवाद हो गया है. मामला दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर का है. हमलावरों ने आईएसएफ समर्थकों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और बम फेंके. सड़क किनारे जिंदा देसी बम और गोलियां पड़ी हुई हैं. गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दक्षिण 24 परगना जिले में सड़क किनारे टीएमसी का बैनर लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं पुलिस ने पिटाई की है. कैनिंग एसडीपीओ दिवाकर दास ने इन वर्कर्स पर लाठी चार्ज किया है.
पश्चिम बंगाल के सीताई में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है. वहां मतपत्रों में आग लगा दी गई है. घटना के बाद खासा बवाल हो गया है.
कूचबिहार के फोलिमारी में हिंसा भड़क उठी है. वहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार सुबह हमलावरों ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास को गोली मार दी. घटना फलीमारी की है. बूथ संख्या 4/38 पर बम फेंके गए और गोलीबारी की गई है. एक सीपीआईएम उम्मीदवार अनिता अधिकारी के घायल होने की खबर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की वोटिंग के बीच अब तक 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. कल रात से मरने वालों में 5 टीएमसी और एक बीजेपी का कार्यकर्ता था.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा थम नहीं रही है. अब मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है. मानिकचौक में भारी बमबारी के बाद मौत का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में ये पांचवीं हत्या की घटना है.
मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है. बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी वर्कर्स ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है. गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं. ये पूरा मामला मानिकचोक के जिशाशरद टोला इलाके का है.
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकनता मजूमदार ने ट्वीट किया और कहा, टीएमसी की गुंडागर्दी सारी हदें पार कर चुकी है और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. यह नूरपुर पंचायत के खोलाखाली के बूथ नंबर 44 और 45 का वीडियो है.
हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है. घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है. हमले से इलाके में बड़े स्तर पर तनाव फैल गया. जिस एजेंट को गोली मारी गई उसका नाम कयामुद्दीन मल्लिक है. सत्तापक्ष पर बूथ पर जाने के दौरान फायरिंग का आरोप है. कथित तौर पर टीएमसी नेताओं ने मौके पर भारी बमबारी भी की. (इनपुट- अनिर्बन)
केंद्रीय बल की मौजूदगी के बावजूद हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. एआईटीसी उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के सालबारी की है. आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवार पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी हालत गंभीर है. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)
बंगाल पंचायत चुनाव में पिछले 24 घंटे में चाकूबाजी, बमबाजी और गोलीबारी में टीएमसी के चार कार्यकर्ता मारे गए हैं. ये हमले शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक सामने आए.
मुर्शिदाबाद: बेलडांगा में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: खारग्राम में शुक्रवार रात टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: शुक्रवार रात रेजीनगर में बम विस्फोट में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
कूचबिहार: तूफानगंज में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)
पूर्व मेदिनीपुर में भी हमले की घटना सामने आई है. वहां सोनाचुरा ग्राम पंचायत के AITC बूथ अध्यक्ष देवकुमार राय ने आरोप लगाया है कि उन पर बीजेपी कार्यकर्ता सुबल मन्ना और उनके नेताओं ने शुक्रवार रात हमला किया है. आरोपियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर मारपीट की. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)
भांगोर में सीएपीएफ और राज्य सशस्त्र पुलिस की मौजूदगी में मतदान हो रहा है. महिला मतदाताओं की अच्छी उपस्थिति है. पं. बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान जारी है और इसके साथ ही राज्य में हिंसा का दौर जारी है. मुर्शिदाबाद में 3 और कूचबिहार में एक हत्या हुई है.
Input- सूर्याग्नि
सीपीआईएम राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मतदान खत्म होने की बात कही है. उन्होंने एक बूथ की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा. 'वोट ख़त्म हो गया! एक बूथ पर मतपत्रों, मतपेटियों की स्थिति. वैसे यह तस्वीर डायमंड हार्बर की है. पश्चिम बंगाल पुलिस के संरक्षण में टीएमसी ने वही किया जो उन्होंने 'भेपोन यात्रा' के दौरान किया था.'
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का दौर जारी है. मुर्शिदाबाद में जहां 3 लोगों की हत्या हुई है तो वहीं, कूचबिहार में एक हत्या की घटना सामने आई है.
मुर्शिदाबाद: बेलडांगा में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: खारग्राम में कल रात टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: शुक्रवार रात रेजीनगर में क्रूड बम विस्फोट में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
कूचबिहार: तुफानगंज में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
Input: इंद्रजीत
बंगाल पंचायत चुनाव में उत्तर 24 परगना के 271 जेडएनडी 272 नंबर पर उपद्रवियों ने मतपत्र और मतपेटियां छीन लीं. जांगड़ा हटयारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ 2 पर मतदान अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर लग रहा है. राज्य में भर में वोटिंग से पहले हिंसा का दौर जारी है. पंचायत चुनाव खून से रंगा नजर आ रहा है.
Input: अनिर्बन
तुफांगुंग के रामपुर में एक टीएमसी बूथ समिति के अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना कल देर रात की है. शख्स की पहचान गणेश सरकार के तौर पर हुई है. उन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाया गया और मृत घोषित कर दिया गया. बंगाल के पंचायत चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही हिंसा जारी है. यहां बमबाजी, गोलीबारी और चाकूबाजी हो रही है.
Input: रितिक मंडल
कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अंसार अली के चाचा और सीपीआईएम कार्यकर्ता हफीजुर रहमान (रफीक) को गोली मार दी गई. घटना कूचबिहार जिले के महेश्वर ग्राम पंचायत ओकराबाड़ी की है. इससे पहले मुर्शिदाबाद में भी एक हत्या कर दी गई है. हथियारबंद बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बाबर अली की हत्या कर दी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कापासडांगा इलाके में हुई है.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले फिर हिंसा की घटना सामने आई है. मुर्शिदाबाद में एक TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बता दें कि हथियारबंद बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बाबर अली की हत्या कर दी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कापासडांगा इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम बाबर अली है. घायल अवस्था में उसे बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां बाबर अली को मृत घोषित कर दिया गया.
पंचायत चुनाव के मतदान से पहले हुगली के फुर्फूरा शरीफ में हिंसा की घटना सामने आई है. शुक्रवार की रात को जंगीपाड़ा ब्लॉक के आईएसएफ अध्यक्ष अबू आमिर सिद्दीकी का सिर फोड़ दिया गया. आरोप TMC के कार्यकर्ताओं पर है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस गवर्नर हाउस से निकल गए हैं. पंचायत चुनावों की निगरानी के लिए वह उत्तर 24 परगना और नादिया का दौरा करेंगे.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.