कोलकाता पुलिस से रोड शो की इजाजत न मिलने पर बोली BJP- हम फिर भी निकालेंगे रैली

बीजेपी आज एक रोड शो निकालने वाली है, जिसकी इजाजत कोलकाता पुलिस ने नहीं दी है. इसके बावजूद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी आज रोडशो निकालेगी.

Advertisement
बीजेपी कार्यकर्ता (फाइल फोटो-PTI) बीजेपी कार्यकर्ता (फाइल फोटो-PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • ट्रैफिक जाम का हवाला देकर पुलिस ने नहीं दी इजाजत
  • दिलीप घोष बोले- हम किसी भी हालत में निकालेंगे रोडशो

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता और कोलकाता पुलिस एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं. दरअसल, बीजेपी आज एक रोड शो निकालने वाली है, जिसकी इजाजत कोलकाता पुलिस ने नहीं दी है. इसके बावजूद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी आज रोडशो निकालेगी.

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा के नए कोलकाता क्षेत्र के पर्यवेक्षक और पूर्व शहर महापौर सोवन चटर्जी सोमवार को महानगर में एक रोड शो करेंगे. उन्होंने कहा कि ये "शांतिपूर्ण रैली" किडरपोर से मध्य कोलकाता में भाजपा के राज्य मुख्यालय तक निर्धारित मार्ग के साथ निकाली जाएगी.

Advertisement

दिलीप घोष ने कहा, "अपने पिछले अनुभवों से हम जानते हैं कि पुलिस बीजेपी के कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं देती है. सोवन दा का उनके नए पद पर स्वागत करने के लिए यह शांतिपूर्ण रैली है. पुलिस की अनुमति नहीं देने के बावजूद हम रैली निकालेंगे.

कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए रोड शो निकालने की अनुमति देने से इनकार किया है. भाजपा नेताओं ने रविवार शाम को सोवन चटर्जी के आवास पर बैठक की और निर्धारित कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. चटर्जी के मित्र बैसाखी बनर्जी भी भाजपा नेता के रूप में रोड शो का हिस्सा होंगे.

बैसाखी बनर्जी ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा रोड शो को रोका जाता है, तो सभी कार्यकर्ता कालीघाट एन मार्ग से बीजेपी कार्यालय तक जाएंगे. बीजेपी के रोड शो को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement