पश्चिम बंगाल: CM ममता के पसंदीदा नीले रंग से रंगा डाकघर, मैनेजमेंट ने जताई नाराजगी

बर्धमान जिले के मुख्य डाकघर के भवन को नीले रंग से रंगने की घटना पर डाकघर प्रबंधन ने नाराजगी जताई है. इसको लेकर डाकघर प्रबंधन ने बर्धमान नगर पालिका को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि डाकघर की बाहरी दीवारों को नीले और सफेद रंग से रंग दिया गया है, इस रंग को हटाया जाए. 

Advertisement

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • बंगाल में अधिकारियों पर चढ़ा नीला रंग
  • बर्धमान जिले में डाकघर की बिल्डिंग को नीले रंग में रंगा

सरकार को खुश करने के लिए आए दिन अधिकारी कुछ ऐसा कर देते हैं, जो सुर्खियों में आ जाता है. अभी तक उत्तर प्रदेश में ही ऐसा हो रहा था कि जो रंग मुख्यमंत्री को पसंद था, उसी रंग में इमारतों को रंग दिया जा रहा था. अब ये पश्चिम बंगाल में भी होने लगा है. राज्य के बर्धमान जिले में एक खबर आई है. यहां जिले में मुख्य डाकघर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा नीले रंग से रंग दिया गया है.

Advertisement

बर्धमान जिले के मुख्य डाकघर के भवन को नीले रंग से रंगने की घटना पर डाकघर प्रबंधन ने नाराजगी जताई है. इसको लेकर डाकघर प्रबंधन ने बर्धमान नगर पालिका को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि डाकघर की बाहरी दीवारों को नीले और सफेद रंग से रंग दिया गया है, इस रंग को हटाया जाए. 

बंगाल में सरकारी कार्यालयों पर चढ़ा नीला रंग  

पश्चिम बंगाल में ज्यादातर सरकारी इमारतों को हाल के सालों में ममता सरकार ने नीले और सफेद रंग में तब्दील कर दिया है. इसके बाद अब डाकघर की दीवारों पर ममता सरकार के पसंदीदा रंग से रंग दिया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रॉजेक्ट एरो चालू होने के बाद भारतीय डाक विभाग का हेरिटेज रंग लाल और सफेद बनाया गया है.  

यूपी में सरकारी महकमे पर भगवा रंग चढ़ा  

Advertisement

पश्चिम बंगाल की तरह यूपी में सरकारी महकमे पर भगवा रंग सिर चढ़कर बोलता है. यहां अधिकारी हर इमारत को भगवा में रंग देना चाहते हैं. हाल ही में लखनऊ स्थित हज हाउस को भी भगवा से रंग दिया गया था, चौतरफा आलोचना होने के बाद उसे वापस पुराने रंग में रंग दिया गया था. हज हाउस से पहले थाने की बिल्डिंग, सब्जी मंडी, गुड़ मंडी को भगवा से रंग दिया गया था. यही नहीं नगर निकाय चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के कब्जे वाली नगर पालिकाओं का रंग भी भगवा हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement