फर्जी डॉक्यूमेंट्स, 15000 रुपये का खर्च और मिल गई भारत की नागरिकता... बंग्लादेशी घुसपैठ केस में बड़ा खुलासा

कोलकाता में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक आजाद शेख के भारत की नागरिकता हासिल करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने पाया कि आजाद ने सिर्फ 15 हजार रुपये देकर नकली दस्तावेज बनाकर भारतीय नागरिकता हासिल की. जांच अभी भी जारी है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
बांग्लादेशी नागरिक आजाद शेख के केस में बड़ा खुलासा बांग्लादेशी नागरिक आजाद शेख के केस में बड़ा खुलासा

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

कोलकाता में हाल ही में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक आजाद शेख के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आजाद ने सिर्फ 15 हजार रुपये में भारत की नागरिकता हासिल की थी. वह मूल रूप से बांग्लादेश के फरीदपुर जिले का रहने वाला है, और भारत में अवैध रूप से रह रहा था.

मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, आजाद ने अक्टूबर 2023 में भारत में प्रवेश किया था. कुछ ही समय बाद उसने एक लोकल एजेंट से कॉन्टेक्ट किया, जिसने उसे भारतीय दस्तावेज दिलाने में मदद की. उस दलाल ने आजाद को जफर शेख से मिलवाया, जो इस पहचान धोखाधड़ी के नेटवर्क का एक अहम हिस्सा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: कोलकाता में पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया, दो साल से रह रहा था अवैध रूप से भारत में

जफर नाम के शख्स ने आजाद को दस्तवाजे बनवाने में मदद की

जफर ने आजाद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार किए. इनके अलावा, जफर ने अपने माता-पिता से आजाद को अपने बेटे के रूप में परिचित करवाया, जिससे नकली दस्तावेजों की विश्वसनीयता बढ़ गई. इस जालसाजी में जफर की भूमिका निर्णायक थी.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में बांग्लादेशी राजनयिक को भारी पड़ा कुर्बानी रोकने का आदेश, यूनुस सरकार ने कैंसिल की नियुक्ति

15 हजार रुपये में पूरी प्रक्रिया, और बन गया भारतीय नागरिक

अवैध रूप से भारत की नागरिकता हासिल करने की इस प्रक्रिया और जुड़े दस्तावेजों में आजाद को सिर्फ 15 हजार रुपये खर्च करने पड़े. पुलिस अब इस धोखाधड़ी के पूरे नेटवर्क की तहकीकात कर रही है और इस मामले में अन्य शामिल लोगों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement