जब ED की हिरासत में फूट-फूटकर रोने लगी 'कैश क्वीन' अर्पिता मुखर्जी, देखें Video

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को गुरुवार को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान वे गिर गईं. इससे उनके पैर में चोट आई है. अर्पिता गिरने के बाद फूट फूट कर रोने लगीं. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का हर 48 घंटे में एक बार मेडिकल चेकअप किया जाना है.

Advertisement
ईडी हिरासत में रो पड़ीं अर्पिता मुखर्जी ईडी हिरासत में रो पड़ीं अर्पिता मुखर्जी

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को गुरुवार को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान वे गिर गईं. इससे उनके पैर में चोट आई है. अर्पिता गिरने के बाद फूट फूट कर रोने लगीं. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का हर 48 घंटे में मेडिकल चेकअप होना है. 

Advertisement

ईडी की हिरासत में गाड़ी से उतरने से पहले ही अर्पिता मुखर्जी रोती हुई दिखाई दे रही हैं.  महिला सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी से उतारने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच अपने हाथ से चेहरे ढककर भी रोते हुए भी दिखाई दे रही हैं. फिर करीब दो मिनट रोने के बाद वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी से उतारती हैं.

अर्पिता को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने से पहले पता चला है कि अर्पिता मुखर्जी पर ईडी रेड के बाद से ही उनकी चार कारें गायब हो गई हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता की यह चारों कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब बताई जा रही हैं. इनमें से 2 कार अर्पिता के नाम पर हैं. अर्पिता के डायमंड सिटी फ्लैट से गिरफ्तारी के बाद से ही यह कारें गायब बताई जा रही हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज देखकर कारों का सुराग लगाए जाने की कोशिश की जा रही है.  

Advertisement

डायमंड सिटी फ्लैट से गाड़ियां गायब

डायमंड सिटी फ्लैट से अर्पिता मुखर्जी की जो चार गाड़ियां गायब हैं, उनमें से दो गाड़ियां अर्पिता मुखर्जी के नााम पर हैं. इनमें होंडा सिटी (WB 06T 6000) और ऑडी (WB 02AB 9561) शामिल हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट के बारे में पता चला था. यह फ्लैट कोलकाता एयरपोर्ट के पास चिनार पार्क में है. यहां रॉयल रेजिडेंट बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर 404 नंबर फ्लैट अर्पिता मुखर्जी के नाम पर है. 

23 जुलाई को पहली बार छापेमारी

ईडी ने 23 जुलाई को अर्पिता के फ्लैट पर पहली बार छापा मारा था. इस दौरान ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिला था. इतना ही नहीं ईडी ने अर्पिता के घर से 20 मोबाइल और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद की थी. ईडी को अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी भी मिली थी. इसके बाद ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था.  

अर्पिता के फ्लैट से 50 करोड़ बरामद

उसके बाद ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने अपनी कुछ और संपत्तियों का जिक्र किया था. इनमें से में एक कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट भी था. ईडी इस फ्लैट में दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई. ईडी को अर्पिता के घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला है. इसमें 2000 रुपए और 500 रुपए के नोटों के बंडल थे. बताया जा रहा है कि नोटों को 20-20 लाख और 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखा गया था. 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement