Weather Updates: आंधी-तूफान और बारिश...इन शहरों में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Updates: मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों को हीटवेव से राहत मिलेगी. यही नहीं, दिल्ली समेत कई शहरों में बारिश का भी अनुमान है.

Advertisement
Weather Forecast Weather Forecast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • कई राज्यों में बारिश का अनुमान
  • हीटवेव से मिलेगी राहत

Weather Forecast Today: पिछले कुछ दिनों से गर्मी और हीटवेव से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्यों को हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ेगा. कई राज्यों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज 4 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगी और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रह सकता है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है तो वहीं, अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रह सकता है. वहीं, बात अगर राजस्थान के जयपुर की करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. इन दोनों ही राज्यों में हीटवेव की चेतावनी नहीं है. 

जानिए, अपने शहर के मौसम का हाल

इन शहरों में 40 डिग्री के आसपास रहेगा तापमान
जहां कई शहरों में तापमान 35-36 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, तो वहीं कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान 40 डिग्री या 40 डिग्री से ज्यादा रह सकता है. इन शहरों में शामिल हैं जयपुर, गाजियाबाद, अहमदाबाद और भोपाल. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहे सकता है. गुजरात के अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

जानिए, प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 38.0
श्रीनगर 12.0 23.0
अहमदाबाद 24.0 42.0
भोपाल 25.0               40.0
चंडीगढ़ 26.0 36.0
देहरादून 21.0 35.0
जयपुर 27.0 40.0
शिमला 15.0  23.0
मुंबई 26.0 35.0
लखनऊ 25.0 38.0
गाजियाबाद     26.0              41.0
जम्मू 21.0              36.0
लेह 9.0               20.0

इन शहरों में बारिश का अनुमान
दिल्ली, श्रीनगर, चंडीगढ़, देहरादून और शिमला में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगी और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, साथ में आंधी-तूफान का भी अनुमान है. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चंडीगढ़ में हल्के बादल छाए रहेंगे और आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

Delhi Weather Today

महाराष्ट्र के मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में दोपहर या शाम को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement