Weather Update Today: गर्मी से अभी राहत नहीं, इन राज्यों में अगले 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट

Weather Today, Mausam Ka Haal: देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इन राज्यों को जल्द गर्मी से रहात मिलती भी नहीं दिख रही है. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों के लिए हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी भी जारी की है. जानिए, किन राज्यों में लोगों को झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े.

Advertisement
Weather Update, Heatwave Alert Weather Update, Heatwave Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट
  • पटना में बारिश की संभावना

Weather Update Today, IMD Prediction, Heatwave Alert: देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. यूपी-बिहार, हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो गर्मी और हीटवेव से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. अगर बात आज 12 मई के तापमान की करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा. 

Advertisement

कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

जानिए प्रमुख शहरों के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 29.0 42.0
श्रीनगर 14.0 30.0
अहमदाबाद 29.0 43.0
भोपाल 29.0 43.0
चंडीगढ़ 21.0 41.0
देहरादून 22.0 36.0
जयपुर 30.0 43.0
शिमला 17.0 26.0
मुंबई 27.0 34.0
लखनऊ 28.0 41.0
गाजियाबाद 26.0 41.0
जम्मू 24.0 40.0
लेह 8.0 23.0
पटना 26.0 37.0

यहां क्लिक कर पता करें अपने शहर के मौसम का ताजा हाल

इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिन परेशान करने वाले हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में 12 से 15 मई तक के बीच में हीटवेव की चेतावनी दी है.

Advertisement

Heat wave warnings:
 Heat Wave conditions at most places with severe heat wave conditions at isolated places very likely over West Rajasthan during 12th to 14th and heat wave conditions at most places on 11th & 15th May, 2022. pic.twitter.com/G3LEUVFqNg

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2022

दिल्ली में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस वीकेंड में गर्मी और बढ़ते तापमान से दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इन शहरों में 40 डिग्री के पार रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ और गाजियाबाद में आज तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजस्थान के जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है.

जानिए अपने शहरे के मौसम का हाल

Delhi Weather Update

इन शहरों में छाए रह सकते हैं बादल, बारिश की संभावना
लेह, मुंबई और श्रीनगर में आज काले बादल छाए रह सकते है. वहीं, बिहार के पटना में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement