Weather Update Today, Delhi Rainfall: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अगले कई दिनों तक शीतलहर की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड जारी रहेगी. इन सबके बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले तीन दिनों तक बारिश कई राज्यों में मुश्किलें बढ़ा सकती है. उधर, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक व ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. नॉर्थ वेस्ट, सेंट्रल इंडिया, उत्तर भारत और गुजरात में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से अधिक रहेगा. इसके अलावा, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान सफदरजंग में 6.5 डिग्री सेल्सियस और पालम में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने नौ जनवरी तक कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अलर्ट के अनुसार, आज (7) से 9 जनवरी के बीच के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद काफी कमी आएगी. 8 जनवरी को पंजाब में, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, कल ही दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 07-08 जनवरी के बीच उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बिजली गिरने/ओलावृष्टि के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 6-8 जनवरी के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में और 08-10 जनवरी के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, तमिलनाडु और उससे सटे आंध्र प्रदेश में 10 जनवरी से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. 10 जनवरी को तमिलनाडु में छिटपुट बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, मौसम खराब
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी होने से सैलानियों और स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है. डलहौजी, खजियार और साथ लगते कई अन्य पर्यटक स्थलों पर हिमपात हुआ है. इस ताजा बर्फबारी से आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. बीते करीब 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते पर्यटन व्यवसाय को खासा नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन ताजा हालात से कारोबारी खुश हैं और पर्यटकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.
दिल्ली से आईं सैलानी मोनिका ने कहा कि बर्फबारी देखना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है और वह बेहद खुश हैं. एक अन्य सैलानी वाणी ने बताया कि बर्फबारी होते हुए उन्होंने पहली बार देखा है और यह पूरी उम्र याद रहेगा. ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. निचले इलाकों में 2 दिन से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन तक मौसम खराब रहेगा. चंबा जिला में खजियार समेत कई अन्य स्थानों के रास्ते बर्फबारी की वजह से बंद हैं.
aajtak.in