देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च की रात से उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां नजर आने लगेंगी. वहीं, उत्तर पूर्वी भारत और पूर्वी भारत में 30 मार्च से गरज के साथ बारिश का दौर जारी हो सकता है. IMD की मानें तो बारिश का ये नया दौर 01 अप्रैल तक जारी रह सकता है.
दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 29 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 30 और 31 मार्च को काले बादलों का डेरा रहेगा और साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. लखनऊ में 31 मार्च को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह के वक्त आसमामन साफ रहेगा. हालांकि, शाम होते-होते गाजियाबाद में आंशिक तौर पर बादल छाए दिख सकते हैं.
तापमान पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. लेकिन, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो दिन के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. वहीं, दो दिन बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. देश के बाकी हिस्सों में भी तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
इन राज्यों में भी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात शुरू होगा. 30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी.
aajtak.in