Weather Today: यूपी-दिल्ली में कोहरा, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा, जानें मौसम का हाल

Mausam Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में सुबह के समय कोहरे की हल्की धुंध देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update (Representational Image) Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

उत्तर भारत के इलाकों में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. बात अगर दक्षिण भारत की करें तो यहां कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. आज 8 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिला. 

Advertisement

वहीं, अगर दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. आनंद विहार स्टेशन पर कल शाम 6 बजे के करीब AQI 360 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा, IGI एयरपोर्ट स्टेशन पर AQI 302 दर्ज किया गया था. 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगर गाजियाबाद में प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 279 दर्ज किया गया था, जो कि खराब श्रेणी में आता है. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 3.0 15.0
अहमदाबाद 19.0 36.0
भोपाल 18.0 34.0
चंडीगढ़ 17.0 30.0
देहरादून 14.0 28.0
जयपुर 18.0 30.0
शिमला 12.0 23.0
मुंबई 21.0 34.0
जम्मू 14.0 28.0
लेह -5.0 7.0
पटना 19.0 30.0

पहाड़ों पर बर्फबारी
कश्मीर की घाटी के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी और तेज बारिशों के बाद पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, श्रीनगर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार है. वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. 

Delhi Weather Update

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अंडमान-निकोबार आईलैंड में आज हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंध्र प्रदेश में 11 नवंबर को तेज बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 9 और 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ-कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement