Heat Wave Updates: 41 डिग्री वाला टॉर्चर...अगले चार दिन और बढ़ेगी गर्मी, दिल्ली से गुजरात तक लू का अलर्ट

Heat Wave Updates: देश भर में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली और गुजरात में अगले तीन दिन हीट वेव (Heat Wave) की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3-4 दिन में अधिकतम तापमान (Temperature) 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Advertisement
Heatwave Alert in India Heatwave Alert in India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • दिल्ली से गुजरात तक हीट वेव से नहीं राहत
  • अगले 4 दिन और भीषण गर्मी का अलर्ट

Weather Forecast, IMD Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर एवं मध्य भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, लगातार शुष्क मौसम रहने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, फिलहाल लू यानी हीट वेव (Heat Wave) से राहत मिलने की संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक अगले 4-5 दिन गर्म हवाएं चलने और चिलचिलाती गर्मी की चेतावनी जारी की है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में आज (सोमवार), 4 अप्रैल को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. जबकि दिन के समय तेज गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं, अगले कुछ दिन में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री पार पहुंचने का अनुमान है. IMD के अनुसार, भीषण गर्मी तब होती है, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक हो जाता है. मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक दिल्ली में हीट वेव जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

गुजरात में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा गुजरात में अगले तीन दिन हीट वेव (Heat Wave) की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3-4 दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, महेसाणा, कच्छ, साबरकांठा जैसे शहरों में हीट वेव की आशंका है. बता दें कि गुजरात में ज़्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. तापमान बढ़ने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. 

Advertisement

देश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही ऐसी गर्मी पड़ी कि 121 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement